Know Who is Revanth Reddy: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत हुई हैं. अब तक के रुझानों में प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के कोशिशों के चलते पार्टी बहुमत का आंकड़ा 60 को पार करते हुए करीब 68 पहुंच गई. तेलंगाना में कांग्रेस के इस जीत को लेकर सबस ज्यादा इसका श्रेय देश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को जा रहा है. जिनके कोशिशों के चलते राज्य में कांग्रेस प्रचंड बहुमत मिलता नजर रा रहा हैं. इसमे क्या कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को उनके मेहनत का फल देते हुए राज्य के सीएम की कमान सौप सकती है. जानते हैं प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के बारे में विस्तार से.
रेवंत रेड्डी का पूरा नाम अनुमुला रेवंत रेड्डी है. उनका जन्म 8 नवंबर 1967 तेलंगाना के एक भारतीय राजनीतिज्ञ परिवार में हुआ. वह 17वीं लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मल्काजगिरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए चुने गए. वह 2009 और 2014 के बीच आंध्र प्रदेश विधानसभा और 2014 और 2018 के बीच तेलंगाना विधानसभा में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान सभा (एमएलए) के दो बार सदस्य थे. अक्टूबर 2017 में, उन्होंने टीडीपी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए. जून 2021 में, उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह भी पढ़े: Telangana Election Results 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ख़ुशी से गदगद, हैदराबाद में किया रोड शो, देखें वीडियो
अब सवाल उठ रहा है कि तेलंगाना में वह कौन चेहरा है. जिसे राज्य का सीएम कांगेस बना सकती है. इसमे तेलंगाना में रेवंत रेड्डीप को राज्य का सीएम बनाने को लेकर मांग उठने लगी है. जीत के बाद रेवंत रेड्डीप ने हैदराबाद में एक रोड शो किया. कहा जा रहा है कि रोड शो के दौरान उन्हें सीएम बनाने के समर्थन में कुछ लोग नारे लगाये.
चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रेवंत रेड्डीप राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का के काफी करीब हैं, ऐसे में कहा जा रहा है पार्टी की राज्य में फतह दिलाने के बाद रेवंत रेड्डी को ही कांग्रेस राज्य की कमान सौंप सकती है.
रेवंत रेड्डी दो सीट से लड़ा था चुनाव:
राज्य के सीएम के केसीआर गजवेल और कामारेड्डी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. सीआर गजवेल से आगे हैं, जबकि कामारेड्डी से पीछे चल रहे हैं. वहीं कामारेड्डी सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बढ़त बनाई हुई है. रेवंत कोडांगल और कामारेड्डी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कोडांगल से वो जीत चुके हैं.