हैदराबाद: Telangana Election Result 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव परिणाम के नतीजें अभी आने बाकी है. लेकिन इससे पहले ही तेलंगाना में सियासी हलचल तेज हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के कार्यवाहक सीएम के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में टीआरएस की सरकार एक बार फिर से बनेगी और बिना किसी के सपोर्ट के और उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी है.
वहीं आगे आगे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने किसी तरह की मांग नहीं की है, हम उनके साथ खड़े हैं न सिर्फ तेलंगाना की भलाई के लिए बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी. यह भी पढ़े: तेलंगाना: विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले BJP ने KCR के सामने रखा प्रस्ताव, कहा- ओवैसी को छोड़ें, हम साथ देने को तैयार
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: KCR will become CM and form government without any support but we stand with him. We’ve made no demands, we’re standing with him not only for a prosperous Telangana but also for nation building. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/sW5JwOJrsI
— ANI (@ANI) December 10, 2018
वहीं इस मुलाकत के बाद कांग्रेस के नेता जीएन रेड्डी ने कहा कि हम अपने सहयोगी दलों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने जा रहे हैं. उन्हें बताएंगे कि हमारा गठबंधन चुनाव से पहले हुआ है और मंगलवार को जैसा भी नतीजा आए हमारे गठबंधन को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पहचाना जाए.अगर गठबंधन को बहुमत मिलता है तो राज्यपाल को सबसे पहले हमें मौका देना चाहिए.
GN Reddy, Telangana Pradesh Congress Committee:We're meeting Guv with our alliance partners stating that we've pre-poll alliance&tomorrow after results,whatever no.of seats we win he has to treat it as single party. If we get majority, he has to give 1st chance to us to form govt pic.twitter.com/1uYsxt57Wq
— ANI (@ANI) December 10, 2018
बता दें कि टीआरएस ने इस बार अकेले ही चुनाव लड़ा और उसके सामने कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन था. इसमें तेलुगू देशम पार्टी और वामदल शामिल हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने सिर्फ हैदराबाद में ही अपने उम्मीदवार उतारे जहां उनका खासा प्रभाव है. ज्ञात हो कि 11 दिसंबर को तेलंगाना सहित पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने हैं. तमाम एग्जिट पोल में टीआरएस को बहुमत मिलता दिख रहा है. के सी राव अकेले दम पर ही सरकार बना सकते हैं, वहीं राजनितिक जानकारों का कहना है कि सीएम के. चंद्रशेखर राव समय से पहले विधानसभा चुनाव भंग कर चुनाव करवा कर उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.