तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने भरा दम, कहा-अगली सरकार में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

तेलंगाना में खंडित जनादेश आने का पूर्वानुमान जताते हुए बीजेपी ने रविवार को दावा किया कि वह राज्य में अगली सरकार गठित होने में ‘‘महत्वपूर्ण भूमिका’’ निभाएगी. इस राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में बने रहने पर नजरें लगाए हुए है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

हैदराबाद:  तेलंगाना में खंडित जनादेश आने का पूर्वानुमान जताते हुए बीजेपी ने रविवार को दावा किया कि वह राज्य में अगली सरकार गठित होने में ‘‘महत्वपूर्ण भूमिका’’ निभाएगी. इस राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में बने रहने पर नजरें लगाए हुए है. तेलंगाना में सात दिसंबर को मतदान हुआ था और राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने पीटीआई बीजेपी  से कहा ,‘‘हम एक दशक के बाद पहली बार अकेले चुनाव लड़े हैं. हम जीतने के लिए चुनाव लड़े हैं. बीजेपी  सरकार में शामिल होगी. बीजेपी  के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती. नतीजे आने के बाद क्या होगा, हम इस बारे में सोचेंगे.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा तेलंगाना में एक मजबूत दल बनकर उभरी है और इससे उसके मत प्रतिशत और सीटों की संख्या में बहुत बढोतरी होगी.

Share Now

\