तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कहा भ्रष्टाचार का 'धृतराष्ट्र'

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, "बिहार में जून महीने में ट्रान्स्फर-पोस्टिंग के नाम पर तबादला इंडस्ट्री मे 200 करोड़ रुपये का अवैध निवेश हो रहा है. खुली बोली लग रही है.

नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का धृतराष्ट्र कहा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अधिकारियों के स्थानातंरण (तबदाला) को लेकर खुली बोली लग रही है. बता दें कि 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश की पार्टी ने लालू की RJD और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. मगर 2017 में नीतीश ने गठबंधन से नाता तोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने ट्वीट किया, "नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र बने हुए हैं. उनकी नाक के नीचे स्थानांतरण-नियुक्ति के नाम पर भाजपाई मंत्रियों और उनके चहतों ने 'तबादला मंडी' में सरेआम अपनी दुकानें सजाकर रेट फिक्स किया हुआ है. एकदम खुल्लम-खुल्ला, जो अधिकारी बोली लगाकर मनपसंद जगह जाएगा, वह क्या लूट नहीं मचाएगा?"

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, "बिहार में जून महीने में ट्रान्स्फर-पोस्टिंग के नाम पर तबादला इंडस्ट्री मे 200 करोड़ रुपये का अवैध निवेश हो रहा है. खुली बोली लग रही है. सभी मंत्री जान रहे हैं पता नहीं कब कुर्सी बाबू की अंतरात्मा पलटी मार जाए, इसलिए सब तीन साल की अनिवार्यता दरकिनार कर 'मास लेवल' पर तबादले कर लूट मचाए हुए हैं."

Share Now

\