Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर निशाना, कहा- वे सिर्फ कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताना चाहते हैं
तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश जी का पहला और आखिरी प्यार कुर्सी से चिपके रहना है उनको बताना चाहिए कि वो बेरोजगारी कैसे दूर करेंगे. वो बेरोजगारी,गरीबी और भुखमरी पर क्यों नहीं बोलते. बिहार के लोग जान रहे हैं कि अगर NDA को नहीं हराया गया तो आगे भी बेरोजगारों के लिए ऐसी सरकार कुछ नहीं करेगी.
पटना: बिहार में चुनावी सरगर्मी (Bihar Assembly Election 2020) तेज होती जा रही है. तमाम पार्टियों के बड़े नेता लगातार एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सभी नेता एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश जी का पहला और आखिरी प्यार कुर्सी से चिपके रहना है उनको बताना चाहिए कि वो बेरोजगारी कैसे दूर करेंगे. वो बेरोजगारी,गरीबी और भुखमरी पर क्यों नहीं बोलते. बिहार के लोग जान रहे हैं कि अगर NDA को नहीं हराया गया तो आगे भी बेरोजगारों के लिए ऐसी सरकार कुछ नहीं करेगी.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, "आदरणीय नीतीश कुमार जी थक चुके है. "येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय उनके जीवन का अब कोई ध्येय नहीं है. उन्हें युवाओं, किसानों, मजदूरों, छात्रों, महिलाओं और गरीबों की कोई चिंता नहीं है. वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके है." तेजस्वी यादव ने NDA पर साधा निशाना, बोले-एनडीए सरकार ने पंद्रह साल में रोजगार नहीं दिया वह अब क्या देगी?
तेजस्वी यादव ने अपने एक दूसरे ट्वीट सीएम पर निशाना साधते हुए लिखा, "सत्ता के लालच में नीतीश-बीजेपी ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. CM की गलत नीतियों और निर्णयों की वजह से आज बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र बन चुका है. करोड़ों युवाओं का जीवन अंधकारमय है. इस महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दे पर मुख्यमंत्री कभी क्यों नहीं बोलते?"
वहीं इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने विपक्षियों को कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "बिहार की सरकार ने 15 वर्षों में सभी वर्गों के लिए काम किया है. कोरोना काल में बिहार देश का पहला राज्य है जहां डॉक्टर्स और पैरामेडिकल के वेतन में एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया गया. जो लोग बड़े-बड़े वादा कर रहे हैं उनको जब राज करने का मौका मिला था तब कुछ नहीं किया."