Bihar: 30 साल में विकास ना होने वाले प्रशांत किशोर के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- कौन है वो?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के 30 साल में बिहार में विकास ना होने वाले बयान पर राजनीति तेज होती दिख रही है. तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि कौन है वो? तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस बयान का कोई मतलब नहीं है. मुझे उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है और है कौन वो?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo Credits ANI)

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के 30 साल में बिहार में विकास ना होने वाले बयान पर राजनीति तेज होती दिख रही है. तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि कौन है वो? तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस बयान का कोई मतलब नहीं है. मुझे उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है और है कौन वो? बतौर मुख्यमंत्री अपने प्रदर्शन पर प्रशांत किशोर के आकलन को कोई महत्व नहीं देते नीतीश.

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने सीएए-एनआरसी पर बात करते हुए कहा कि हम इसको लेकर पूरी तरह क्लियर हैं. हम इसके विरोध में रहे हैं और आगे भी संसद में विरोध ही जताएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि फिलहाल ये बिहार में लागू होगा.

तेजस्वी यादव का पलटवार 

बता दें कि बीते दिनों से प्रशांत किशोर सुर्खियों में हैं. वे बिहार से अपने नए अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि उन्होंने कोई नई पार्टी बनाने से फिलहाल इनकार कर दिया है. एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ये लोग बिहार में बदलाव नहीं ला पाए है.

प्रशांत किशोर ने कहा, लालू का बिहार में 15 साल राज रहा है और नीतीश का 17 साल. लालू राज के बारे में कहा जाता है कि समाजिक न्याय का दौर था. नीतीश राज के बारे में कहा गया सुशासन है, विकास हुआ. इन दोनों के 30 साल के शासनकाल के बावजूद बिहार पिछड़ा है.

Share Now

\