Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले वीडियो पर दी सफाई, बोले- बीजेपी नेताओं का कर रहा था IQ टेस्ट (Watch Video)
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि भाजपा वालों को मिर्ची लगेगी. इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया था. हमारे द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है.
Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि भाजपा वालों को मिर्ची लगेगी. इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया था. हमारे द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है.
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के नेता बिने पढ़े-लिखे हल्ला मचाते रहते हैं. बीजेपी वाले बेरोजगारी, पलायन और गरीबी पर इतनी प्रमुखता से क्यों नहीं बोल पाते हैं.
तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले वीडियो पर दी सफाई
दरअसल, मंगलवार को नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में मछली और रोटी खाते नजर आए थे. इस वीडियो पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे.
हेलिकॉप्टर में मछली खाते दिखे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग सनातन की संतान बनते हैं, लेकिन सनातन के संस्कार को अपना नहीं पाते. मुझे किसी के खान-पान पर कोई आपत्ति नहीं है, मगर नवरात्रि के समय में मछली खाकर आप क्या साबित करना चाहते हैं. वोट के लिए इतनी तुष्टिकरण, इतनी गिरावट ठीक नहीं.
तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा का तंज
उन्होंने आगे कहा कि इनको तो अपने धर्म पर, अपने समाज पर, अपने राष्ट्र पर और संस्कार पर गर्व महसूस करना चाहिए, मगर उसको हल्का करना उसका अपमान करना कतई उचित नहीं है. धर्मनिरपेक्षता का मतलब यह नहीं है कि अपने लोगों को हत्तोसाहित करें लज्जित करें.