लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की गाड़ी के नीचे आया कैमरामैन का पैर, सुरक्षाकर्मियों ने मीडियावालों को पीटा, देखें वीडियो
बताना चाहते है कि रविवार को जब तेज प्रताप यादव घर से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी के नीचे कैमरामैन का पैर आ गया.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के आखिरी चरण के लिए जारी मतदान के बीच कई जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं. बिहार के पटना में भी रविवार को हिंसा हुई. बिहार सरकार में मंत्री रहे और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की है. तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने समर्थकों के साथ वोट डालने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान स्थित मतदान केंद्र पहुंचे थे, जहां ये घटना हुई. तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) की गाड़ी के नीचे एक मीडिया कैमरामैन का पैर आ गया था, जिसके बाद जब विरोध किया गया तो सुरक्षाकर्मियों ने ही उनपर हमला कर दिया.
बताना चाहते है कि रविवार को जब तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) घर से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी के नीचे कैमरामैन का पैर आ गया. कैमरामैन का पैर गाड़ी के नीचे आया तो उसने अपना कैमरा गाड़ी के शीशे पर मारा, इस दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: जहानाबाद में तेज प्रताप यादव बोले- मैं हूं बिहार का दूसरा 'लालू'
हालांकि, मामले के बाद तेज प्रताप यादव ने उल्टा बड़ा आरोप लगा दिया और कहा कि ये उन्हें जान से मारने की कोशिश थी. इसको लेकर उन्होंने आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करा दी है.
ज्ञात हो कि इस बार तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में रहे हैं. उनके पसंद के उम्मीदवार ना उतारने की वजह से वह अपनी पार्टी से ही खफा थे, जिसके बाद उन्होंने लालू-राबड़ी मोर्चा खोल दिया था. और दो सीटों पर अपने अलग उम्मीदवार उतारे.
गौरतलब है कि बिहार (Bihar) में आज कुल 8 सीटों पर मतदान चल रहा है, इन सीटों में राज्य की राजधानी पटनासाहिब भी शामिल है. आज कई बड़े राजनीतिक दिग्गज अपने मत का भी प्रयोग कर रहे हैं. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मतदान किया.