Bihar: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद Congress में कलह, तारिक अनवर बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार

पटना:- कांग्रेस (Congress) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result) में 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह केवल 19 सीटें ही जीत सकी. वहीं इस करारी हार के बाद कांग्रेस के अदंर एक बार फिर से अंदरूनी कलह और नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) का बयान सामने आया है. तारिक अनवर ने कहा कि हमारा प्रदर्शन राजद (RJD) और वाम दलों (Left) जितना अच्छा नहीं था. तारिक अनवर ने कहा कि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. अगर हमने उनकी तरह प्रदर्शन किया होता, तो बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार होती. बिहार के लोग ऐसा ही चाहते थे और एक बदलाव के लिए अपना मन बना चुके थे.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर (फोटो क्रेडिट- ANI)

पटना:- कांग्रेस (Congress) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result) में 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह केवल 19 सीटें ही जीत सकी. वहीं इस करारी हार के बाद कांग्रेस के अदंर एक बार फिर से अंदरूनी कलह और नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) का बयान सामने आया है. तारिक अनवर ने कहा कि हमारा प्रदर्शन राजद (RJD) और वाम दलों (Left) जितना अच्छा नहीं था. तारिक अनवर ने कहा कि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. अगर हमने उनकी तरह प्रदर्शन किया होता, तो बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार होती. बिहार के लोग ऐसा ही चाहते थे और एक बदलाव के लिए अपना मन बना चुके थे.

तारिक अनवर ने कहा कि पार्टी का प्रचार बेहतर होता तो परिणाम अलग होते. उन्होंने कहा कि वो आलाकमान के आगे सारी बात रखेंगे. तारिक अनवर ने ट्वीट कर के कहा है कि हमें सच को स्वीकार करना चाहिए. कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया. कांग्रेस को इस विषय पर आत्म चिंतन जरूर करना चाहिए कि उस से कहाँ चूक हुई ? MIM की बिहार में इंटरी शुभ संकेत नहीं है. Bihar: नीतीश कुमार 16 नवंबर को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ.

तारिक अनवर का ट्वीट:- 

बता दें कि कांग्रेस का रिजल्ट पिछले विधानसभा चुनाव से कम है. जहां साल 2015 में कांग्रेस को 27 सीटें मिली थी. वहीं साल 2020 के चुनाव में कांग्रेस को 19 सीटें मिली हैं. यानि कि कुल 8 सीट का इस बार नुकसान उठाना पड़ा है. कांग्रेस अगर अपने पिछले प्रदर्शन 27 सीटें जीतने को दोहरा लेती तो महागठबंधन को सत्ता में पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकती थी. लेकिन महागठबंधन से आरएलएसपी, वीआईपी और हम के बाहर जाने का इतना बड़ा नुकसान होगा ये किसी ने नहीं सोचा था. जबकि हम और वीआईपी ने एनडीए की झोली में आठ सीटें डाली हैं.

Share Now

\