पीएम मोदी का मिशन साउथ: महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार को हटाने के लिए दलों ने भुला दिए अपने मतभेद

पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही पीएम ने उनके दौरे का विरोध करने को लेकर विपक्ष की मंशा पर सवाल उठाया. प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि इस चौकीदार को हटाने के लिए दलों ने अपने मतभेद भुला दिए हैं.

पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दक्षिण भारत में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के लिए पीएम मोदी रविवार को तमिलनाडु और केरल के दो दिन के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यहां मदुरै में एम्स की आधारशिला रखी. पीएम ने कहा कि प्राचीन शहर मदुरै के प्रति सम्मान अर्पित करता हूं. हजारों सालों से, मदुरै तमिल संगम की जगह रही है. यह तीर्थ यात्रा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. हम गरीब और मध्यम वर्ग के जीवनयापन में सुधार लाने के लिए काम कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास का फल समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस स्वास्थ्य सेवाओं पर है.

'आयुष्मान भारत' योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस योजना के तहत गरीब से गरीब लोगों के लिए गंभीर बीमारी के इलाज की व्यवस्था की गई है. पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत प्राथमिकता दे रही है ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य देखभाल सस्ती हो. आज मैं मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करके बहुत खुश हूं.' यह भी पढ़ें- मिशन 2019: क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे टक्कर देंगी प्रियंका गांधी?

महागठबंधन पर साधा निशाना 

पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही पीएम ने उनके दौरे का विरोध करने को लेकर विपक्ष की मंशा पर सवाल उठाया. प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि इस चौकीदार को हटाने के लिए दलों ने अपने मतभेद भुला दिए हैं. वहीं, सवर्ण आरक्षण पर उन्होंने कहा कि 10 फीसदी आरक्षण से दलितों, जनजातियों तथा अन्य के लिए मौजूद आरक्षण व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

 'स्वच्छ भारत' एक जन आंदोलन

पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान के जरिए ग्रामीण स्वच्छता में भारी इजाफा होने की बात कही. तमिलनाडु के बाद पीएम मोदी केरल के कोच्चि का दौरा भी करने वाले हैं. पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए मदुरै में कहा, 'स्वच्छ भारत अब एक जन आंदोलन बन गया है. 2014 में 38 प्रतिशत ग्रामीण स्वच्छता का आंकड़ा अब बढ़कर 98 प्रतिशत पहुंच गया है. इस अवधि के दौरान हमने 9 करोड़ टॉइलट बनवाए. इनमें से अकेले तमिलनाडु में 47 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है.'

यात्रा के विरोध को लेकर विपक्ष पर निशाना 

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के विरोध को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थों के लिए तमिलनाडु में संदेह और अविश्वास का माहौल पैदा किया जा रहा है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ऐसी नकारात्मक बातों के प्रति सतर्क रहें. कोई भी ऐसा राजनीतिक विचार जो गरीबों का विरोध करता हो किसी को कभी लाभ नहीं पहुंचा सकता.' पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों को शिक्षा और रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

 मिशन इन्द्रधनुष कीर्तिमान स्थापित कर रहा है

पीएम ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष जिस गति और पैमाने पर काम कर रहा है, स्वास्थ्य के क्षेत्र एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और प्रधानमंत्री मातृ मित्र अभियान सुरक्षित गर्भावस्था को एक जन आंदोलन बना रहा है.

गौरतलब है कि तमिलनाडु के बाद पीएम मोदी केरल के कोच्चि का दौरा करने वाले हैं. यहां वह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंटीग्रेटेड रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी यहां पर एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम कोच्चि में ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के स्टोरेज वेसल का उद्घाटन करेंगे. वहीं, एट्टूमानूर में वह स्किल डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखेंगे.

Share Now

\