Tamil Nadu Exit Polls 2021 Prediction: तमिलनाडु में DMK को बड़ी बढ़त, AIADMK-BJP गठबंधन को करारी शिकस्त

तकरीबन सभी सर्वे में DMK-कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत की संभावना जताई गई है. इस चुनाव मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ AIADMK तीसरी बार सत्ता में बरकरार रहने के लिए जद्दोजहत कर रही थी. एग्जिट पोल के अनुसार AIADMK गठबंधन को सत्ता से दूर होती दिख रही है

एमके स्टालिन और सीएम ई. पलानीस्वीमी (Photo: PTI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का इशारा कर रहे हैं. राज्य की सत्ताधारी AIADMK गठबंधन को करारी शिकस्त मिलने जा रही है. तकरीबन सभी सर्वे में DMK-कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत की संभावना जताई गई है. इस चुनाव मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ AIADMK तीसरी बार सत्ता में बरकरार रहने के लिए जद्दोजहत कर रही थी. एग्जिट पोल के अनुसार AIADMK गठबंधन को सत्ता से दूर होती दिख रही है और DMK 10 साल के बाद सत्ता में वापसी कर रही है. Tamil Nadu Assembly Election 2021: चुनावी जंग में AIADMK की हैट्रिक या DMK की होगी वापसी? इन सीटों पर मुकाबला है कड़ा. 

ABP C Voter ExitPoll के अनुसार DMK-कांग्रेस गठबंधन को 160-170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन को 58-70 सीटों पर सिमटते दिखाया जा रहा है. बीजेपी के साथ सियासी मैदान में दोबारा मैदान में उतरी एआईएडीएमके गठबंधन को राज्य 234 विधानसभा सीटों में सिर्फ 58 से 70 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.

DMK को बड़ी बढ़त

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन 175 से 195 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करता नजर आ रहा है. वहीं सत्ताधारी एआईएडीएमके गठबंधन 38 से 54 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है.

टाइम्स नाउ सी वोटर के अनुसार भी तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व का जादू चलता दिख रहा है. DMK बड़ी बढ़त के साथ सत्ता में लौटती दिख रही है.

रिपब्लिक सिएनएक्स (Republic CNX Exit Poll) के एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में DMK को बढ़त मिलने का अनुमान है. DMK गठबंधन को 160 से 170 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं सत्ताधारी AIADMK गठबंधन को 58-68 सीट आने का अनुमान है.

तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का शासन है. सभी एग्जिट पोल में DMK बड़ी बढ़त के साथ सत्ता में वापिस आती दिख रही है.

Share Now

\