Tamil Nadu Assembly Election 2021: चुनावी जंग में DMK मारेगी बाजी या AIADMK बनाएगी हैट्रिक? इन सीटों पर कड़ा है मुकाबला

AIADMK की कमान संभाल रहे पलानीस्वामी अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने के मैदान में उतरे हैं. जबकि स्टालिन एक दशक बाद डीएमके की सत्ता में वापसी के लिए दम भर रहे हैं. ऐसे में देखना यह है कि तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन होगा या फिर एक बार फिर जनता एआईडीएमके के नेतृत्व वाली सरकार को चुनेगी.

ई. पलानीस्वीमी और एमके स्टालिन (Photo: PTI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्तारुढ़ एआईएडीएमके और डीएमके के बीच कड़ा मुकाबला है. AIADMK की कमान संभाल रहे पलानीस्वामी अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने के मैदान में उतरे हैं. जबकि स्टालिन एक दशक बाद डीएमके की सत्ता में वापसी के लिए दम भर रहे हैं. यहां बीजेपी, एआईएडीएमके के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में एआईएडीएमके के 179 और बीजेपी 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस का डीएमके के साथ गठबंधन है. डीएमके 173 सीटों पर और कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ रही है. इन 25 में से पांच सीटों पर कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी से होगा. Tamil Nadu Assembly Election Results Live Updates: यहां देखें तमिलनाडु के चुनाव नतीजे लाइव 

तमिलनाडु में यह विधानसभा चुनाव दिवंगत नेताओं जे जयललिता और एम करुणानिधि की अनुपस्थिति में हुआ. बीजेपी ने पिछला चुनाव अपने दम पर लड़ा था लेकिन इस बार वह AIADMK के साथ गठबंधन में लड़ रही है. बीजेपी इस बार तमिल संस्कृति और गौरव सहित कई मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किए हुए है.

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ AIADMK तीसरी बार सत्ता में बरकरार रहना चाहती है. वहीं डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की उम्मीदों को विफल करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान AIADMK, DMK, AMMK और मक्कल नीधि मय्यम (MNM) ने खुद को मतदाताओं के समक्ष सर्वश्रेष्ठ विकल्प के तौर पेश करने का प्रयास किया.

VIP सीट 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) सेलम जिले के इडप्पाडी विधानसभा क्षेत्र से फिर मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला DMK के युवा नेता टी सम्पत कुमार से है. इस सीट पर सीएम पलानीस्वामी की अच्छी पकड़ है. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम एक बार फिर बोडिनायाकन्नूरविधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला DMK के थंगा तमिलसेल्वन से है.

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन (M K Stalin) कोलाथुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. स्टालिन के खिलाफ एआईडीएमके ने अधिराजराम को मैदान में उतारा है. स्टालिन यहां से 2011 और 2016 का चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट पर उनकी अच्छी पकड़ है. कोलाथुर विधानसभा सीट से एमएनएम ने ए जगदीश को उतारा है.

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) चेपॉक- तिरुवल्लिकेनी विधानसभा सीट से मैदान में हैं. इस सीट से उन्हें एआईडीएमके गठबंधन की ओर से पीएमके के ए कसाली चुनौती दे रहे हैं. इस सीट पर डीएमके की अच्छी पकड़ रही है.

AMMK की तरफ से शशिकला के भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन कोविलपट्टी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला एआईडीएमके के उम्मीदवार के राजू और डीएमके गठबंधन के श्रीनिवासन से है.

MNM नेता और अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) कोयम्बटूर दक्षिण से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जो पश्चिमी क्षेत्र का हिस्सा है और जिसे AIADMK का गढ़ माना जाता है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी  की स्टार नेता वनाति श्रीनिवासन से है.

AIADMK को फिर मिलेगी सत्ता?

तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का शासन है. राज्य की जनता ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को दोबारा गद्दी सौंपी थी. इस चुनाव में अन्नाद्रमुक को 135 सीटों पर विजय हासिल हुई थी जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) 88 सीटों पर सिमट गई थी. कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सका था.

Share Now

\