02 May, 18:47 (IST)

चेपॉक विधानसभा क्षेत्र से DMK के उम्मीदवार उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) जीते.

02 May, 12:49 (IST)

रूझानों में DMK को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. जिसके बाद से DMK समर्थकों में जश्न का माहौल है.

02 May, 11:16 (IST)

रुझानों में DMK को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. 234 सीटों में से DMK 137 पर आगे चल रही है.

02 May, 10:46 (IST)

234 सीटों पर रूझान आ गए हैं.DMK: 138AIADMK: 94MNM: 01

02 May, 10:19 (IST)

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार AIADMK को 52 सीटों पर बढ़त, DMK 49 पर आगे.

02 May, 10:16 (IST)

213 सीटों पर रूझान आ चुके हैं.DMK: 116AIADMK: 94MNM: 02

02 May, 09:55 (IST)

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सीएम के पलानीस्वामी इडप्पाडी से आगे चल रहे हैं. वहीं डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन कोलाथुर से आगे हैं.

02 May, 09:49 (IST)

चेपॉक विधानसभा क्षेत्र से DMK के उम्मीदवार उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) चेन्नई के क्वीन मैरी कॉलेज पहुंचे, जहां मतगणना जारी है.

02 May, 09:45 (IST)

162 सीटों पर आए रूझान आ गए हैं.DMK: 88AIADMK: 71MNM: 02

02 May, 09:35 (IST)

शुरूआती रुझानों में DMK को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. 

Load More

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. राजनीतिक दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. तमिलनाडु में सत्तारुढ़ एआईएडीएमके और डीएमके के बीच जोरदार मुकाबला है. AIADMK की कमान संभाल रहे पलानीस्वामी अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने के मैदान में उतरे हैं. जबकि स्टालिन एक दशक बाद डीएमके की सत्ता में वापसी के लिए दम भर रहे हैं. इस गठबंधन में एआईएडीएमके के 179 और बीजेपी 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस का डीएमके के साथ गठबंधन है. डीएमके 173 सीटों पर और कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ रही है.

मतगणना के साथ-साथ यह साफ होता चला जाएगा कि दक्षिण भारत के इस सबसे बड़े राज्य की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. एग्जिट पोल में डीएमके क्लीन स्वीप मारते हुए दिख रही है. तकरीबन सभी सर्वे में DMK-कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत की संभावना जताई गई है. ऐसे में देखना यह है कि क्या एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं या एक बार फिर जनता एआईएडीएमके के नेतृत्व वाली सरकार को चुनेगी.

तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का शासन है. एग्जिट पोल में एआईएडीएमके की सत्ता छिनती नजर आ रही थी. रुझानों के साथ-साथ यह साफ होता चला जाएगा कि तमिलनाडु में सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा.

तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का शासन है. राज्य की जनता ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को दोबारा गद्दी सौंपी थी. इस चुनाव में अन्नाद्रमुक को 135 सीटों पर विजय हासिल हुई थी. तमिलनाडु में यह विधानसभा चुनाव दिवंगत नेताओं जे जयललिता और एम करुणानिधि की अनुपस्थिति में हुआ.