राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान पीएम पर साधा निशाना, कहा-प्रधानमंत्री तमिलनाडु को टीवी की तरह देखते हैं और उन्हें लगता है वे रिमोट से इसे बदल देंगे

तमिलनाडू में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सूबे में छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि परिणाम 2 मई को आने वाले हैं. यही कारण है कि सभी पार्टियां अपनी तरफ से वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं. इसी के चलते राहुल गांधी आज तमिलनाडू के दौरे पर हैं. उन्होंने आज कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री तमिलनाडु को टीवी की तरह देखते हैं और उन्हें लगता है वे रिमोट से इसे बदल देंगे.

राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

चेन्नई, 1 मार्च 2021. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सूबे में छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि परिणाम 2 मई को आने वाले हैं. यही कारण है कि सभी पार्टियां अपनी तरफ से वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं. इसी के चलते राहुल गांधी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं. उन्होंने आज कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री तमिलनाडु को टीवी की तरह देखते हैं और उन्हें लगता है वे रिमोट से इसे बदल देंगे.

राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है और वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं और मोदी के पास सीबीआई और ईडी है. यह भी पढ़ें-IANS C-Voter Opinion Poll: केरल और तमिलनाडु में पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी की तुलना राहुल गांधी को पसंद कर रहे ज्यादातर लोग

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह सहित नेता वहां रैलियां या रोड शो कर वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इससे पहले तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में राहुल ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें एक 'दुर्जेय शत्रु' बताया था.

Share Now

\