RJD के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने RSS को बताया भारत का तालिबान, मचा बवाल (Watch Video)

बिहार (Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के एक बयान से राजनीतिक सरगर्मी एकाएक बढ़ गई है. दरअसल आरजेडी नेता ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की तुलना आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) से कर दी है. जिस वजह से सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. दोनों दलों ने जगदानंद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

RJD के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार (Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के एक बयान से राजनीतिक सरगर्मी एकाएक बढ़ गई है. दरअसल आरजेडी नेता ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की तुलना आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) से कर दी है. जिस वजह से सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. दोनों दलों ने जगदानंद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. RJD में बवाल बढ़ा: जगदानंद सिंह बोले- तेज प्रताप यादव को नहीं जनता मैं, तेजस्वी ने किया सब कुछ ठीक करने का दावा

राजधानी पटना में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान में जो काम तालिबान कर रहा है, वही काम भारत में आरएसएस कर रहा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा “तालिबान एक नाम नहीं बल्कि अफगानिस्तान में एक संस्कृति है और भारत में ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) तालिबानी ही हैं...". उन्होंने कहा “भारत में आरएसएस है तालिबानी, चूड़ी बेचने वाले और पंक्चर वालों के साथ मारपीट करते हैं."

वहीं, आरजेडी ने ट्वीट कर अपने नेता के बयान का समर्थन किया और कहा “नफरती सोच के फर्जी राष्ट्रवादी और कट्टर जातिवादी संगठन आरएसएस के तालिबानी लोग गरीब चूड़ी बेचने वाले, ठेला-रेहड़ी लगाने वाले, फेरी लगाने वालों को पींटते है. आरएसएस के तालिबानी लोगों का जोर असहाय-असमर्थ तथा गरीब-मजलूम लोगों पर ही चलता है.”

जगदानंद सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा “आरजेडी जिस संस्कृति का दल है, उसके शब्द भी वैसे ही निकल रहे हैं. कहा जगदानंद से ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जो जिन लोगों के साथ रहेगा, वह वैसा ही गुण पाएगा.” उधर, बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि “जगदानंद बाबू डिरेल्ड हो गए हैं. लंबे समय से पार्टी में टार्चर किया जा रहा है. कभी तेजस्वी तो कभी तेज प्रताप के कारण टॉर्चर हो रहे हैं. उनकी बयानबाजी इसी का नतीजा है.”

उल्लेखनीय है कि बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में अंदरूनी कलह इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. तेज प्रताप यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हटाने की मांग करते रहे हैं, जबकि उनके भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 'शांति की तलाश' में मथुरा चले गए हैं.

Share Now

\