आजम खान के विवादित बयान पर बोलीं सुषमा स्वराज, रामपुर में हो रहा द्रौपदी का चीर हरण, भीष्म की तरह मौन न साधें मुलायम

सुषमा स्वाराज ने अपने ट्वीट में लिखा 'मुलायम भाई - आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए.'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credit- PTI)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर से उम्मीदवार आजम खान (Azam Khan) के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. एसपी नेता द्वारा बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा (Jaya Prada) पर की गई अभद्र टिप्पणी पर अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है. सुषमा स्वराज ने कहा कि रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है. खान के इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि यह नोटिस आज यानी सोमवार को भेजा जा सकता है.

सुषमा स्वाराज ने अपने ट्वीट में लिखा 'मुलायम भाई - आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए.'

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के बाद आजम खान की सफाई, अगर दोषी साबित हुआ तो चुनाव नहीं लड़ूंगा

गौरतलब है कि जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी पर विवाद बढ़ता देख आजम खान अपने बयान से पलट गए है. अपने बयान पर सफाई देते हुए आजम खान ने कहा कि मैंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है. मुझे पता है कि मुझे क्या कहना चाहिए. अगर कोई साबित कर सकता है कि मैंने किसी का नाम कहीं भी लिया है और किसी का अपमान किया है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.

आजम खान का कहना है कि रैली के दौरान उनके निशाने पर जया प्रदा नहीं बल्कि कोई और था. आजम खान ने सोमवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी नेता और पूर्व फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है.

Share Now

\