पूर्व विदेश मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. सुषमा स्वराज के निधन पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने भी शोक व्यक्त किया है. सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि परिवर्तन काल में उनका जाना असहनीय है. पत्र में लिखा है, 'अत्यंत अकल्पनीय, अविश्वसनीय दु:खद समाचार है. श्रीमती सुषमा स्वराज का असामयिक निधन. यह अत्ंयत वेदनादायक है. लगभग 45 सालों का उनका सामाजिक, राजनैतिक जीवन विविध दृष्टि से आदर्शवत और अनुकरणीय रहा है. एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल नेत्री, सक्षम और प्रभावी मंत्री, ध्येय समर्पित व्यक्तित्व के रूप में उनकी प्रतिमा हम सबके स्मृति में सदा रहेगीं. '
पत्र में आगे लिखा है, 'वर्तमान में देश में घटित ऐतिहासिक पहल से वे प्रसन्न थीं और यह उन्होंने हम से विदा लेते समय प्रकट किया है. ऐसे परिवर्तन काल में उनका स्वर्गगमन अत्यंत असहनीय है. इस दु:खद घड़ी में हम उनके सभी परिवारजनों के प्रति वेदनापूर्ण हृदय से संवेदना प्रकट करते हैं. ईश्वर हम सभी को यह आघात सहन करने का बल प्रदान करे. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने चरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान प्रदान करें.' यह भी पढ़ें- सुषमा स्वराज का निधन: याद कर रो पड़ी भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) on #SushmaSwaraj: She was happy with the recent historic development in the nation, as she expressed before she left us. We express condolences to her family in this moment of grief. pic.twitter.com/y0Fbqirk8X
— ANI (@ANI) August 7, 2019
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा पर चलने वाले छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी रही थीं.