सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी सफाई, कहा-आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाने की खबर गलत

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ही खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सफाई दी है. अपने ट्विटर अकाउंट से सुषमा ने राज्यपाल बनाए जाने की खबरों को गलत बताया.

सुषमा स्वराज (Photo Credits- PTI)

नई दिल्‍ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj)  को आंध्र प्रदेश की राज्‍यपाल बनाए जाने की चर्चा है। स्‍वयं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस संबंध में ट्वीट कर सुषमा (Sushma Swaraj) को आंध्र प्रदेश की राज्‍यपाल नियुक्‍त होने पर बधाई दी. हालांकि कुछ ही समय बाद उन्‍होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, जिससे सुषमा (Sushma Swaraj) को लेकर सस्‍पेंस की स्थिति बन गई. सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj) को आंध्र प्रदेश की राज्‍यपाल नियुक्‍त होने को लेकर बधाई देते हुए अपने ट्वीट में डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा, 'भाजपा की वरिष्‍ठ नेता और मेरी दीदी, पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज जी को आंध्र प्रदेश का राज्‍यपाल बनने पर बहुत बधाई व शुभकामनाएं.

लेकिन अब इन खबरों को खुद सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ही खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सफाई दी है. अपने ट्विटर अकाउंट से सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने राज्यपाल बनाए जाने की खबरों को गलत बताया. ट्वीट में सुषमा (Sushma Swaraj) ने लिखा, 'मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने वाली खबरें सच नहीं हैं.'

गौरतलब है कि सुषमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली एनडीए-1 सरकार में विदेश मंत्री रह चुकी हैं. वह पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई में लगातार दूसरी बार बनी सरकार में शामिल नहीं हैं.

Share Now

\