बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा की गई विशेष दर्जे की मांग लेकर उनपर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने तो साफ-साफ कह दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Bihar Special Status) नहीं मिल सकता है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. सुशील मोदी ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है तब नीतीश कुमार को विशेष राज्य का दर्जा याद आ जाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश आंदोलन करते रहें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
सुशील मोदी ने बताया कि नीतीश कुमार की पहल पर ही जब पी. चिदंबरम देश के गृह मंत्री थे और बाद में वित्त मंत्री थे तो उन्होंने रघुराम राजन की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया था. इसी बात को लेकर कि कमिटी अध्ययन करे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जा सकता है या नहीं दिया जा सकता है. रघुराम राजन की कमिटी की रिपोर्ट में यह कहा गया कि किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है और स्वयं 14वें वित्त आयोग से उस अवधारणा को खत्म ही कर दिया. अब तो देश के किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त ही नहीं है, न किसी राज्य को दिया गया है पिछले 10 वर्षों के अंदर.
यहां देखें बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बयान-
#WATCH | On CM Nitish Kumar's statement demanding special status for Bihar, BJP leader Sushil Modi says, "When P Chidambaram was Union Home Minister and later Finance Minister, he constituted a special committee under the chairmanship of Raghuram Rajan, to check if special status… pic.twitter.com/m9PfZJ8gPE
— ANI (@ANI) November 17, 2023
सुशील मोदी ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि देश के किसी भी राज्य को विशेष दर्जा नहीं मिल सकता है. ये जो कंसेप्ट था उसी को रघुराम राजन की कमिटी और 14वें वित्त आयोग ने खत्म कर दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान कर दिया था. उन्होंने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जाता है तो वह इसके लिए विशेष अभियान चलाएंगे.