Supriya Sule Slams Air India: एयर इंडिया पर भड़की सुप्रिया सुले, उड़ानों में देरी पर जताई नाराजगी, मंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग

NCP सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की लगातार देरी से चल रही उड़ानों पर नाराजगी जताई और नागरिक उड्डयन मंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अपनी फ्लाइट AI0508 के 1 घंटे 19 मिनट देरी से रवाना होने को इस समस्या का हिस्सा बताया. एयर इंडिया ने देरी के लिए खेद जताया, लेकिन इसे नियंत्रण से बाहर परिचालन समस्याओं का परिणाम बताया.

Supriya Sule Slams Air India: एयर इंडिया पर भड़की सुप्रिया सुले, उड़ानों में देरी पर जताई नाराजगी, मंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की लगातार देरी से चल रही उड़ानों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एयरलाइन पर "अविराम देरी" का आरोप लगाते हुए कहा कि यात्री प्रीमियम किराया चुका रहे हैं, फिर भी उन्हें समय पर सेवा नहीं मिल रही है. उन्होंने इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की.

सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "एयर इंडिया की उड़ानें लगातार देरी से चल रही हैं - यह अस्वीकार्य है! हम प्रीमियम किराया चुकाते हैं, फिर भी उड़ानें कभी समय पर नहीं होतीं. पेशेवर, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक - सभी को इस निरंतर कुप्रबंधन का सामना करना पड़ता है. नागरिक उड्डयन मंत्री से अपील करती हूं कि वे इस पर कार्रवाई करें और एयर इंडिया को जवाबदेह ठहराएं."

सांसद ने बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 में यात्रा कर रही थीं, जो 1 घंटे 19 मिनट की देरी से रवाना हुई. उन्होंने इसे एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार हो रही देरी का हिस्सा बताया और इस पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, "यह अस्वीकार्य है. माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से अनुरोध करती हूं कि वे एयर इंडिया जैसी एयरलाइनों को उनकी बार-बार की देरी के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए सख्त नियम लागू करें और यात्रियों को बेहतर सेवा मानक सुनिश्चित करें."

एयर इंडिया का जवाब

सुप्रिया सुले की आलोचना के जवाब में एयर इंडिया ने देरी के लिए खेद जताया और इसे "नियंत्रण से बाहर परिचालन संबंधी मुद्दों" का परिणाम बताया.

एयरलाइन ने कहा, "आदरणीय मैडम, हम समझते हैं कि उड़ानों में देरी बेहद निराशाजनक हो सकती है. हालांकि, कभी-कभी हमारे नियंत्रण से बाहर परिचालन संबंधी समस्याएं होती हैं, जो उड़ानों के कार्यक्रम को प्रभावित कर सकती हैं. आपकी मुंबई जाने वाली उड़ान आज शाम एक घंटे की देरी से रवाना हुई. हमें आपके धैर्य और समझदारी की सराहना है."

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की उड़ानों की समय पर न उड़ने को लेकर आलोचना हुई है. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की सेवाओं की आलोचना करते हुए इसे "अव्यवस्थित" और "यात्रियों के लिए असुविधाजनक" बताया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Kota Shocker: घरवालों ने सिगरेट पीने से रोका, 18 साल के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी; राजस्थान के कोटा की घटना

Prayagraj Shocker: घरवालों के बाल नोंच-नोंचकर खाती थी लड़की, पेट में बन गया 'बालों का पहाड़'; प्रयागराज के डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

Kal Ka Mausam, 20 July 2025: राजस्थान, केरल से लेकर नॉर्थ इंडिया तक भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिन संभलकर रहें! जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Heavy Rain in Hyderabad: हैदराबाद में जारी बारिश से शहर में जलभराव, फ्लाईओवर पर भी पहुंचा पानी;VIDEO

\