Punjab: हार के बाद कांग्रेस में फिर बढ़ा आंतरिक कलह, सुनील जाखड़ ने कहा- चन्नी के लालच ने पार्टी को नीचे गिराया
पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में आतंरिक कलह और अधिक बढ़ गया है. कांग्रेस नेता सुनील जाखड ने (Sunil Jakhar) ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को बोझ करार दिया. सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट के जरिए खुलेतौर पर चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी पर बोझ बताया.
पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में आतंरिक कलह और अधिक बढ़ गया है. कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने (Sunil Jakhar) ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को बोझ करार दिया. इसके साथ ही सुनील जाखड़ ने उन नेताओं पर भी हमला बोला जिन्होंने सीएम पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की वकालत की थी. सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट के जरिए खुलेतौर पर चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी पर बोझ बताया. Congress Meeting: सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने सर्वसम्मति से खारिज कर किया प्रस्ताव.
कांग्रेस की एक नेता ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी के लिए संपत्ति करार दिया था. इसी पर पलटवार करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा, ''संपत्ति, क्या मजाक कर रहे हैं. शुक्र है की चरणजीत सिंह चन्नी को राष्ट्रीय खजाना घोषित नहीं किया गया है.''
चन्नी पर बरसे सुनील जाखड़
सुनील जाखड़ ने कहा, ''कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को खजाना नहीं बताया. चन्नी सिर्फ उस नेता के लिए संपत्ति हो सकते हैं. असल में वे पार्टी के लिए वो बोझ ही हैं. किसी और ने नहीं बल्कि उनके लालच ने पार्टी को नीचे गिराया है.''
इससे पहले सुनील जाखड़ ने कहा था कि, “अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर नवजोत सिंह सिद्धू को मौका दिया जाता तो वो बेहतर साबित होते." जाखड़ के मुताबिक कांग्रेस में जिस चेहरे को लाया गया, उसमें लोगों ने व्यवस्था में बदलाव नहीं देखा और वह पहले से भी बुरा विकल्प साबित हुआ.