नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना पहुंचे दिल्ली
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (President Maithripala Sirisena) गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे.
नई दिल्ली : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (President Maithripala Sirisena) गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने ट्वीट किया, "हमारे दक्षिणी पड़ोसी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं."
सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) सदस्य देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है. किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ ने भी अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है. राष्ट्रपति भवन में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 8,000 अतिथि भाग लेंगे.