83 बल्ब, 19 पंखे, 3 AC...सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर 16.5 हजार वॉट की खपत, फिर भी बिजली बिल जीरो!

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग ने 16.5 हजार वॉट के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग होने का खुलासा किया है, जबकि उनका बिजली बिल एक साल तक शून्य दिख रहा था.

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं. बिजली विभाग ने उनके घर पर इस्तेमाल हो रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 16.5 हजार वॉट के उपकरणों का जिक्र किया गया है. विभाग का दावा है कि बर्क के घर में 83 बल्ब, 19 पंखे, 3 एसी और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा था, जबकि पिछले एक साल की रीडिंग शून्य मिली थी. इस पूरे मामले में विभाग ने पुराने मीटर के टेम्परिंग के आरोप भी लगाए हैं.

बिजली विभाग की टीम ने हाल ही में सांसद के घर में लगे पुराने मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए और इनकी जांच की. टीम ने घर के विभिन्न हिस्सों में लगे उपकरणों की खपत को रिकॉर्ड किया. बर्क के घर के विभिन्न फ्लोर्स पर बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल काफी अधिक पाया गया, जिसमें फ्रिज, गीजर, एसी, माइक्रोवेव, टीवी और अन्य उपकरण शामिल थे.

ग्राउंड प्लोर के उपकरण और खपत

उपकरण संख्या यूनिट खपत
LED 2 65 वॉट 130 वॉट
सीलिंग फैन 6 60 वॉट 360 वॉट
वॉल फैन 1 60 वॉट 60 वॉट
फ्रेश एयर फैन 2 45 वॉट 90 वॉट
LED टीवी 1 60 वॉट 60 वॉट
एग्जॉस्ट (फैन) 1 200 वॉट 200 वॉट
स्प्लिट एसी 1 2200 वॉट 2200 वॉट
LED बल्व 17 9 वॉट 153 वॉट

कुल खपत (टोटल यूनिट): 3253 वॉट

फर्स्ट फ्लोर के उपकरण और खपत

उपकरण संख्या यूनिट खपत
डीप फ्रीजर 1 210 वॉट 210 वॉट
LED बल्व 47 9 वॉट 423 वॉट
फ्रिज 1 250 वॉट 250 वॉट
वॉल फैन 2 60 वॉट 120 वॉट
हीटर 1 2000 वॉट 2000 वॉट
एग्जॉस्ट 1 45 वॉट 45 वॉट
सीलिंग फैन 4 60 वॉट 240 वॉट
स्प्लिट एसी 1 2200 वॉट 2200 वॉट
सबमर्सिबल 1 746 वॉट 746 वॉट
गीजर 1 2000 वॉट 2000 वॉट

कुल खपत (टोटल यूनिट): 8234 वॉट

सेकंड फ्लोर के उपकरण और खपत

उपकरण संख्या यूनिट खपत
LED बल्ब 17 9 वॉट 153 वॉट
फैन 3 60 वॉट 180 वॉट
फ्रिज 1 250 वॉट 250 वॉट
माइक्रोवेव 1 1250 वॉट 1250 वॉट
स्प्लिट एसी 1 2200 वॉट 2200 वॉट
टीवी 1 60 वॉट 60 वॉट
अन्य 1 900 वॉट 900 वॉट

कुल खपत (टोटल यूनिट): 4993 वॉट

इस पूरे मामले की जांच को लेकर बिजली विभाग की टीम ने सुरक्षा इंतजामों के साथ सांसद के घर पर पहुंचकर लोड चेक किया. पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी इस दौरान की गई थी. बिजली विभाग के अनुसार, इन उपकरणों के चलते सांसद के घर का बिजली बिल कई गुना बढ़ सकता था.

 

Share Now

\