यूपी में गांधी प्रतिमा पर फूट-फूटकर रोने वाले सपा नेता फिरोज खान ने बीजेपी को बताया 'नौटंकी', कहा- उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वह गांधी के समर्थन में हैं या गोडसे के
उत्तर प्रदेश के संभल में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूट-फूटकर रोने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दूसरा नाम 'नौटंकी' है. लोगों को दिखावे से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. उन्हें स्पष्ट करना होगा कि वह गांधी के समर्थन में है या गोडसे के.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूट-फूटकर रोने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता फिरोज खान (Firoz Khan) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दूसरा नाम 'नौटंकी' है. गांधी जी की प्रतिमा पर धूल (Dust) देखकर मेरा दिल दुखी हो गया. फिरोज खान ने कहा कि लोगों को दिखावे से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. उन्हें स्पष्ट करना होगा कि वह गांधी के समर्थन में है या गोडसे (Godse) के.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गांधी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद फिरोज खान कुछ नेताओं के साथ फूट-फूटकर रोने लगे.
यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी की जयंती पर फफक-फफककर रोए सपा नेता फिरोज खान, देखें वायरल वीडियो.
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि फिरोज खान सच में रो रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो ड्रामा कर रहे हैं.