UP Politics: 2027 में बनेगी सपा की सरकार, गोरखपुर की तरफ होगा बुलडोजरों का रुख; अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में निर्दोष लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं.

Credit - ANI

UP Politics: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में निर्दोष लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. किसान परेशान हैं और नौजवानों का भविष्य अंधकार में है. 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश का बुलडोजर गोरखपुर की ओर मुड़ जाएगा. जब से भाजपा सरकार आई है, प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ता चला गया है. जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है.

भाजपा की राजनीति को बेअसर करने में पीडीए मजबूत सहारा साबित हुआ है. समाजवादी सरकार के दौरान हुए विकास से प्रदेश की जनता परिचित है.

ये भी पढें: Dinesh Sharma Attack on Akhilesh Yadav: दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव को कसा तंज कहा- जनता को झूठ की टोपी पहनाते हैं

सपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, लोकसभा चुनाव में जिन बूथों पर सपा हारी है, वहां कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. संविधान और आरक्षण के मुद्दे को और धार देना है. सपा के प्रमुख पदाधिकारियों और नेताओं को उस बूथ पर ले जाएं, जहां उस समाज के ज्यादा लोग रहते हैं. सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है. समाजवादी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

Share Now

\