Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 16 उम्मीदवार की पहली सूची, मैनपुरी सीट से लड़ेंगी डिंपल यादव, यहां देखें पूरी लिस्ट

सपा की सोशल मीडिया में जारी सूची के अनुसार संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है

Dimple Yadav (Photo Credits ANI)

लखनऊ, 30 जनवरी : सपा की सोशल मीडिया में जारी सूची के अनुसार संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके अलावा अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़े:  अखिलेश यादव ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए गठबंधन का मॉडल पेश किया : समाजवादी पार्टी

 

बताना चाहेंगे कि सपा की यह पहली लिस्ट है. कहा जा रहा है चुनाव कि जल्द ही सपा प्रमुख उम्मीदवारों की अन्य सूची जारी कर सकते हैं. हालांकि अभी लोकसभा के तारीखों के ऐलान होना अभी बाकी है .

Share Now

\