Lok Sabha Election 2024: सपा चीफ अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन, मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा बोलीं- जीत तो बीजेपी की ही होगी (Watch Video)

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने भी लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज सीट से अपना नामांकन भरा.

Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने भी लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज सीट से अपना नामांकन भरा. कन्नौज से अखिलेश यादव के नामांकन को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने जीत का दावा किया है.

शिवपाल सिंह यादव  ने कहा कि कन्नौज से अखिलेश यादव और डिंपल यादव कई बार चुनाव जीत चुके हैं. इस बार भी वह बड़े अंतर के साथ जीतेंगे. रामगोपाल यादव ने कहा कि अब भी कन्नौज समाजवादी पार्टी का गढ़ है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘अब मामा दिल्ली जाएंगे, वह भी खाली-पीली हाथ नहीं’ एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान (Watch Video)

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन

जीत तो बीजेपी की ही होगी: अपर्णा यादव

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुके हैं. जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है, क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं. नेताजी ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया लेकिन उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है. इंडिया गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि PM मोदी का मुकाबला करने के लिए इनके शीर्ष नेतृत्व को उतरना पड़ेगा, इसी के तहत अखिलेश यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कोई भी मैदान में उतर जाए, भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

Share Now

\