साउथ दिल्ली लोकसभा सीट: बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आप के राघव चढ्ढा के बीच होगा मुकाबला, जानें सीट का पूरा इतिहास

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में साउथ दिल्ली संसदीय क्षेत्र किसी वीआईपी सीट से कम नहीं है. इस सीट पर छठे चरण के दौरान 12 मई को वोट डालें जाएंगे.

साउथ दिल्ली लोकसभा (Photo Credits: File Photo)

South Delhi Lok Sabha Seat: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में साउथ दिल्ली संसदीय क्षेत्र किसी वीआईपी सीट से कम नहीं है. इस सीट से बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) और मदन लाल खुराना जैस कई बड़े नेता सांसद रह चुके हैं. इस सीट से वर्त्तमान में सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) है. पार्टी ने इस बार भी उन्हें इस संसदीय क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. क्योंकि इस वीआईपी सीट (VIP Seat) को बीजेपी किसी भी हाल में गवाना नहीं चाहती है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन नहीं हो पाने पर आप ने इस सीट से राघव चढ्ढा (Raghav Chadha ) को तो वहीं कांग्रेस ने विजेंद्र सिंह (Vijender Singh) को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इस सीट से करीब आधा दर्जन निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है. लेकिन जीत को लेकर सबसे ज्यादा दंभ कोई भर रहा है तो वह बीजेपी, आप और कांग्रेस के नेता हैं.

साउथ दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी 1989 से 1999 तक लगातर चुनाव जीतती आ रही थी. कहे तो बीजेपी इस सीट को अपना गढ़ मानने लगी थी. लेकिन 2004 के चुनाव में उसे तब मायूस होना पड़ा जब इस यह सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई. लेकिन 2014 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी इस सीट से रमेश बिधूड़ी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा उन्होंने आप पार्टी के कर्नल देविंदर सेहरावत (Col. Devinder Sehrawat) और कांग्रेस के उम्मीदवार रूबीयादव (Ruby Yadav) को पराजित करते हुए इस सीट से जीत हासिल की. इस सीट पर बीजेपी (BJP) जहां पहले स्थान पर थी. वहीं आप पार्टी तीसरे तो वहीं कांग्रेस को इस सीट से बहुत ही बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर रही. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में किया रोड शो, पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

2014 के नतीजे:

बीजेपी- रमेश बिधूड़ी -4,97,980

आप- कर्नल देविंदर सेहरावत -3,90,980

कांग्रेस - रमेश कुमार - 1,25,213

कुल विधानसभा सीटें:

इस सीट के अंतर्गत कुल 10 विधानसभा की सीटें आती है. जिसमें बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, महरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर शामिल हैं.

12 मई को डालें जाएंगे वोट:

बता दें कि देश राजधानी दिल्ली के सभी सातों सीटों पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की 23 मई को की जाने वाली है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से जनता इस बार भी रमेश बिधूड़ी को चुनाव जीताना पसंद करती है. या फिर और किसी पर भरोषा करती है.

 

Share Now

\