कोरोना संकट के बीच सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज विपक्षी दलों की बैठक, उद्धव ठाकरे-ममता बनर्जी और शरद पवार होंगे शामिल, एसपी-बीएसपी को लेकर सस्पेंस बरकरार
सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कब थमेगा यह कहना फिलहाल मुश्किल ही नजर आ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को 31 मई तक मोदी सरकार ने बढ़ाया हुआ है. लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदुर फंसे हुए है और इसका पलायन जारी है.प्रवासी मजदूरों को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच खबर है कि आज विपक्षी दलों की एक बैठक होने जा रही है. जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते देश में जो मौजूदा हालात हैं उसे देखते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Interim President Sonia Gandhi) दोपहर 3 बजे विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत करने वाली हैं.

बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी चीफ शरद पवार, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजित सिंह और लेफ्ट के नेता शामिल होंगे. यह भी पढ़े-देश में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,609 नए मामले-132 की गई जान, कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 पहुंची, अब तक 3,435 लोगों की मौत

वहीं कांग्रेस की तरफ से राजनीतिक दलों की बैठक में यूपी के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार है. इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के न शामिल होने की खबर भी सामने आ रही है. एसपी चीफ अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती के इस बैठक में शामिल होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ज्ञात हो कि इस बैठक में मौजूदा श्रम कानूनों में हुए बदलाव, प्रवासी मजदूरों के मसले को लेकर चर्चा हो सकती है.साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के मसले पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.