Sonia Gandhi Re-elected Chairperson of CPP: सोनिया गांधी को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं- VIDEO
सोनिया गांधी को पार्टी में एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. शनिवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक हुई. जिस बैठक में सोनिया गांधी को दूसरी बार कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया गया.
Sonia Gandhi Re-elected Chairperson of CPP: सोनिया गांधी को पार्टी में एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. शनिवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक हुई. जिस बैठक में सोनिया गांधी को दूसरी बार कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल (CPP) के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका पार्टी नेता गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया. जिसके बाद सोनिया गांधी को सर्व्सममती से इस पद के लिए चुना गया.
सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेताओं ने ख़ुशी जाहिर की है. खरगे ने कहा कि "यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से CPP नेता बनी है, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी. वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "सोनिया गांधी जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है. यह ख़ुशी की बात है. यह भी पढ़े: Akhilesh Yadav On Politics: नकारात्मक राजनीति खत्म हुई है सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू हुआ है, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान-Video
देखें वीडियो:
वहीं नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी को पार्टी के नेता चुनना चाहते हैं. जिस पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए अपने नाम का प्रस्ताव पारित होने पर राहुल गांधी ने इस बारे में सोचने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों से कुछ वक्त का मांगा. जिसके बाद वे अंतिम फैसला लेंगे.