बहन मीसा भारती ने भी तेजप्रताप को किया साइड लाइन, छोटे भाई तेजस्वी यादव को बताया पिता लालू यादव का उत्तराधिकारी
लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती अपने एक बयान में कहा कि उनके पिता लालू यादव का असली उत्तराधिकारी उनका छोटा भाई तेजस्वी यादव है .
पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाला मामले में जेल में है. ऐसे में पार्टी की पूरी कमान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथ में है. जिसके बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने खुद इस बात का आरोप लगया कि उनकी पार्टी में सुनी नहीं जा रही है और उन्हें साइड कर दिया गया है. इस बीच लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) का छोटे भाई को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि उनके पिता का असली उत्तराधिकारी उनका छोटा भाई तेजस्वी यादव है.
मीसा भारती ने अपने बयान के दौरान हालांकि यह भी कहा कि बहन होने के नाते उनके लिए दोनों भाई एक सामान्य है. लेकिन अगर लालू प्रसाद यादव के असली उत्तराधिकारी की बात की जाए तो उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही लालूजी के सुयोग्य उत्तराधिकारी हैं. बता दें कि मीसा भारती लालू यादव की बड़ी बेटी हैं. वह वर्त्तमान में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद है. इस बार भी पार्टी ने इस सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: जहानाबाद में तेज प्रताप यादव बोले- मैं हूं बिहार का दूसरा ‘लालू’
बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे है. उनका आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें टिकट देने से लेकर पार्टी के किसी भी निर्णय में उन्हें पूछा नहीं जा रहा है. यही वजह है कि उन्होंने हाल के दिनों में पार्टी से बगावत करके लालू -राबड़ी मोर्चा नाम से एक पार्टी भी बनाई थी. जो बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे पार्टी के साथ ही है.