BJP की महाविकास अघाड़ी को धोभी पछाड़, तीन दल मिलकर भी नहीं जीत पाए Sindhudurg District Bank का चुनाव, राणे बने चैंपियन

सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत हुई हैं. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के नेतृत्व में बीजेपी ने आखिरकार सिंधुदुर्ग जिला बैंक के निदेशक मंडल के पांच वर्षीय आम चुनाव में जीत हासिल की. सिंधुदुर्ग डिस्ट्रिक्ट बैंक में बीजेपी सत्ता में आई है और बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है.

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Photo Credits: ANI)

Sindhudurg District Bank Election Result: सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव में बीजेपी पैनल की बड़ी जीत हुई हैं. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) के नेतृत्व में बीजेपी ने सिंधुदुर्ग जिला बैंक के निदेशक मंडल के 5 वर्षीय आम चुनाव को जीतने में सफल हुई हैं. बीजेपी ने इ चुनाव में 11 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं महाविकास अघाड़ी को 8 सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी को हराने के लिए शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी यानी तीन दल मिलकर चुनाव लड़े, लेकिन जीत महाविकास अघाड़ी को ना मिलकर बीजेपी को मिली हैं. यानी सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव में राणे का दबदबा  एक बार फिर से कायम रहा. Maharashtra: नीतेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर कसी फब्तियां, शिवसेना के बीजेपी विधायक को विधानसभा से निलंबित करने की मांग की- Watch Video.

सिंधुदुर्ग जिला बैंक के चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष सतीश सावंत (Satish Sawant) को मुंह देखना पडा है. चुनाव में  महाविकास अघाड़ी पैनल का नेतृत्व करने वाले सावंत हार गए हैं. वहीं इस चुनाव में बैंक के मौजूदा चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. इसे महाविकास अघाड़ी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. जो आने वाले चुनाव पर असर पड़ सकता है.

यहां देखें जीते हुए उम्मीदवारों की सूची:

सिंधुदुर्ग जिला बैंक के चुनाव में बीजेपी पैनल की इस जीत के साथ पूरे महाराष्ट्र में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी पैनल की जीत को लेकर इसका क्रेडिट केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, उनके दोनों बेटे नीतीश राणे और निलेश राणे को दिया जा रहा है. जिनके कोशिशों के चलते बीजेपी पैनल जीत मिली है.

Share Now

\