श्रावस्ती लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
महाकाव्यों और पुराणों में भगवान राम (Ram) के पुत्र लव (Lav) की राजधानी नाम से मशहूर श्रावस्ती (Shrawasti) संसदीय सीट के लिए मतदान छठवें चरण के अंतर्गत 12 मई को किया जाएगा. वर्तमान में इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का अधिकार है.
Shrawasti Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दद्दन मिश्रा (Daddan Mishra) और महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा (Ram Shiromani Verma) की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दद्दन मिश्रा (Daddan Mishra) ने 3,45,964 (35.30%) मत प्राप्त किए थे. वहीं सपा नेता अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) ने 2,60,051 (26.53%), बसपा के लाल जी वर्मा (Lal Ji Verma) ने 1,94,890 (19.88%) और कांग्रेस के विनय कुमार पांडे (Vinay Kumar Pandey) ने 20,006 (2.04%) मत प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: धौरहरा लोकसभा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
2011 की जनगणना के आधार पर श्रावस्ती जिले की आबादी 11.2 लाख है जिसमें 5.9 लाख (53%) पुरुष और 5.2 लाख (47%) महिलाएं हैं. इसमें 83% आबादी सामान्य वर्ग के लोगों की है जबकि 17% अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. धर्म के आधार पर देखा जाए तो यहां पर 68.87% आबादी हिंदुओं की और 31% मुस्लिम समाज की है. 2011 जनगणना के मुताबिक जिले में प्रति हजार पुरुषों में 881 महिलाएं हैं. जबकि साक्षरता दर 47% है जिसमें 57% पुरुष और 35% महिलाएं साक्षर हैं.