पश्चिम बंगाल में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बीजेपी ने बताया पार्टी का सदस्य
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में अपराधियों ने 52 वर्षीय एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी ने इसे अपना सदस्य बताया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि हरलाल देबनाथ परचून की एक दुकान चलाता था, जिसकी शुक्रवार रात राणाघाट पुलिस थाने के अंतर्गत हबीबपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में अपराधियों ने 52 वर्षीय एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी ने इसे अपना सदस्य बताया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि हरलाल देबनाथ परचून की एक दुकान चलाता था, जिसकी शुक्रवार रात राणाघाट पुलिस थाने के अंतर्गत हबीबपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पीड़ित की पत्नी चंदना देबनाथ ने कहा कि दो हमलावर दुकान पर आए और उन्होंने कुछ समान मांगा, और जब वह उनके लिए सामान निकाल रहा था, उन्होंने हरलाल पर गोलीबारी की और वे वहां से फरार हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अपराधियों का पता लगाने और हत्या के मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- किसी भी नेता की हत्या हुई तो गवर्नर होंगे जिम्मेदार
राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार ने आईएएनएस से कहा कि देबनाथ 1996 से ही बीजेपी में सक्रिय था. सरकार ने कहा, "1996 से ही वह हमारे राणाघाट की अखंड मंडल कमेटी का सदस्य था. उसके बाद दबाव के कारण वह कुछ समय के लिए इससे दूर हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में उसने फिर से हमारी पार्टी के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था."
उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक हत्या का एक स्पष्ट मामला है. "इस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है." तृणमूल ने हालांकि इस अपराध से किसी तरह का संबंध होने से इंकार किया है और कहा है कि पीड़ित का हाल में बीजेपी से कोई नाता नहीं था.