शिवसेना के मंत्री अर्जुन खोटकर की सरकार से मांग, कहा- महाराष्ट्र में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिले 100 प्रतिशत कोटा

महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में शिवसेना के डेयरी विकास मंत्री अर्जुन खोटकर (Arjun Khotkar) ने यह सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एक कानून बनाने की मांग की कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को शत प्रतिशत आरक्षण मिले

अर्जुन खोटकर (Photo Credits Instagram)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में शिवसेना के डेयरी विकास मंत्री अर्जुन खोटकर (Arjun Khotkar) ने यह सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एक कानून बनाने की मांग की कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को शत प्रतिशत आरक्षण मिले. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के समक्ष भी उठाएंगे. मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों की भांति महाराष्ट को भी निजी सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए एक कानून की जरूरत है.

बता दें कि साल के अंत से पहले महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का इस तरफ का बयान पार्टी के लिए कुछ हद तय फायदेमंद हो सकता है. हालांकि यह और बात है कि अर्जुन खोटकर सिर्फ सरकार से मांग किया है और वे इस मांग को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और सीएम देवेन्द्र फडणवीस के समक्ष उठाने वाले है.

Share Now

\