शिवराज सिंह चौहान मोदी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल, मिल सकता है कृषि मंत्रालय का प्रभार!
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-Twitter)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक प्रमुख सदस्य के रूप में शामिल किया जा सकता है और उन्हें कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) का प्रभार दिया जा सकता है. किसान से राजनेता बने शिवराज को विधानसभा चुनावों में भाजपा को लगातार जीत दिलाने का श्रेय जाता है. हालांकि पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी कांग्रेस से मामूली अंतर से हार गई थी. तब से राजनीतिक गलियारों में केंद्रीय स्तर पर चौहान की भूमिका को लेकर चर्चा हो रही है. उन्होंने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ा है.

मध्य प्रदेश में भाजपा ने 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज कराई है. शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गईं विभिन्न कृषि योजनाओं की सफलता के कारण वह उन्हें नए विचारों के साथ केंद्रीय स्तर पर लागू कर सकते हैं. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "कृषि विभाग शिवराज सिंह चौहान को दिया जा सकता है." यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- कर्ज माफी के लिए मेरे भाई ने नहीं किया था आवेदन

इस साल के प्रारंभ में उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर भाजपा ने एक स्पष्ट संकेत दे दिया था कि चौहान नरेंद्र मोदी की टीम में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे.