शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को बताया 'अपराधी' कहा- उन्होंने दो बड़े अपराध किए, देश के साथ अन्याय किया
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credit- ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 (Article 37) हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले पर सियासी गहमा- गहमी जारी है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के फैसले को संविधान का उल्लंघन बता रही है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस के हर वार का मजबूत जवाब दे रही है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आर्टिकल 370 पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा है कि पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू 'अपराधी' थे.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "जवाहरलाल नेहरू एक अपराधी है. उन्होंने कहा, 'पहला कारण यह है कि जब भारतीय सेना कश्मीर से पाकिस्तानी कबाइलियों को खदेड़ते हुए आगे बढ़ रही थी, ठीक उसी वक्त जवाहर लाल नेहरू ने संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया. इस वजह से कश्मीर का एक-तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में रह गया. यदि कुछ दिन और सीजफायर की घोषणा नहीं होती, तो पूरा कश्मीर भारत का होता."

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में तेजी से सामान्य हो रहे हालात, बिना किसी भय के लोग मनाएं ईद: राज्यपाल सत्यपाल मलिक

नेहरु अपराधी थे उन्होंने देश के साथ अन्याय किया-

शिवराज सिंह चौहान ने कहा नेहरू को 'क्रिमिनल' कहने के पीछे दूसरी वजह भी ठोस है. उन्होंने कहा "नेहरू ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 लागू किया. भला किसी एक देश में दो निशान, दो विधान (संविधान) और दो प्रधान कैसे अस्तित्व में रह सकते हैं? यह केवल देश के साथ नाइंसाफी नहीं है, बल्कि अपराध भी है."

बता दें कि मोदी सरकार ने सोमवार (5 अगस्त) को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का ऐलान किया. संसद ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके अलावा एक विधेयक पारित कर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया.