मुंबई: उद्धव के बारे में FB पर किया पोस्ट तो शिवसैनिकों ने पीटा और मुंडवा दिया आधा सिर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के बारे में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक शख्स को भारी पड़ गया. दरअसल मुंबई के वडाला ( Wadala) इलाके में रहने वाले हीरामणि विजेंद्र तिवारी (Hiramani Vijendra Tiwari ) नामक एक शख्स ने शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपने फेसबुक (Facebook ) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं (Shiv Sena Workers ) ने उन्हें जबरन पकड़ के पहले पिटाई और फिर टकला कर दिया. हीरामणि विजेंद्र तिवारी ने उद्धव ठाकरे के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई दिए गए बयान के बाद टिप्पणी किया था. जिसके बाद हीरामणि तिवारी ने अपने FB पर तंज कसते हुए टिप्पणी की थी.

हीरामणि विजेंद्र तिवारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई:- महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के बारे में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक शख्स को भारी पड़ गया. दरअसल मुंबई के वडाला ( Wadala) इलाके में रहने वाले हीरामणि विजेंद्र तिवारी (Hiramani Vijendra Tiwari ) नामक एक शख्स ने शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपने फेसबुक (Facebook ) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं (Shiv Sena Workers ) ने उन्हें जबरन पकड़ के पहले पिटाई और फिर टकला कर दिया. हीरामणि विजेंद्र तिवारी ने उद्धव ठाकरे के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई दिए गए बयान के बाद टिप्पणी किया था. जिसके बाद हीरामणि तिवारी ने अपने FB पर तंज कसते हुए टिप्पणी की थी.

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को जलियांवाला बाग कांड जैसा करार दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि विद्यार्थी 'युवा बम' के समान होते हैं और केंद्र को चाहिए कि वह उनके साथ इस प्रकार के व्यवहार से परहेज करे.

जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मुख्यमंत्री द्वारा जामिया विश्वविद्यालय में हुई घटना की तुलना जलियांवाला बाग नरसंहार कांड से करना देश के लिए अपनी जान देने वाले देशभक्तों और शहीदों का बहुत-बहुत बड़ा अपमान है. दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां लाठीचार्ज किया, जहां छात्र-छात्राएं नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

Share Now

\