Maharashtra Elections 2024: शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना UBT ने बुधवार को 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. लिस्ट में आदित्य ठाकरे का भी नाम है
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी (MVA) में शामिल शिवसेना UBT ने बुधवार को 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. लिस्ट में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का भी नाम है. आदित्य ठाकरे दूसरी बार मुंबई के वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि ठाणे सीट से राजन विचारे को टिकट दिया गया है. रत्नागिरि से सुरेंद्रनाथ माने को चुनावी मैदान में उतार गया है.
वहीं अन्य नेताओं को दूसरे अन्य विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. हालांकि शिवसेना UBT की यह पहली लिस्ट है. उसके खाते में आई और सीटों का अभी ऐलान होना बाकि है. यह भी पढ़े: Maharashtra Elections 2024: MNS ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम से लड़ेंगे चुनाव
आदित्य ठाकरे का MNS उम्मीदवार संदीप देशपांडे से होगा मुकाबला:
वर्ली विधानसीट पर आदित्य ठाकरे का मुकाबाला मनसे उम्मीदवार संदीप देशपांडे से होगा. क्योंकि राज ठाकरे की पार्टी MNS ने भी कल अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. पहली सूचित में संदीप देशपांडे को वर्ली से टिकट मिला है. यह भी पढ़े: Maharashtra Elections 2024: MNS ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम से लड़ेंगे चुनाव
शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट:
MVA में कांग्रेस, शिवसेना UBT और शरद पवार की पार्टी शामिल है
हालांकि महाविकास आघाडी (MVA) में शामिल कांग्रेस और शरद पवार गुट के पार्टी की लिस्ट जारी होना बाकि है. महाविकास आघाडी में शिवसेना UBT, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी शामिल है.
महायुती में बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी जारी कर चुकी है पहली सूची:
वहीं इससे पहले महायुती में बीजेपी 99, शिंदे गुट की शिवसेना 68 और अजित पवार की एनसीपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है.महायुती में इन तीनों पार्टियों को अपने नेताओं की और लिस्ट जारी करनी है.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान:
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे.