शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे परिवार सहित पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
उद्धव ठाकरे अपने परिवार संग (Photo Credit- IANS)

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपनी पत्नी रश्मि (Rashmi) और बेटे आदित्य (Aditya) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने बुधवार को यह संकेत दिया. शिवसेना इस समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है. शिवसेना के लोकसभा में कुल 18 सांसद हैं, और तीन सदस्य राज्यसभा में हैं.

इसके अलावा महाराष्ट्र में दोनों दल लगभग 30 सालों से गठबंधन साझेदार हैं और दूसरी बार राज्य की सत्ता में हैं. 2014 में संक्षिप्त अवधि के लिए दोनों अलग-अलग थे. मौजूदा सरकार से पहले दोनों दल 1995-1999 के दौरान सत्ता में थे.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद भी रहेंगे मौजूद

बता दें कि नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 68 वर्षीय मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे.