शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस पर सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों को किया संबोधित, BJP के साथ ही कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने वाले बयान पर साधा निशाना
शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को फेसबुक लाइव के जरिए संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस द्वारा राज्य में अकेले चुनाव लड़ने वाले बयान पर इशारों की इशारों में निशाना साधा.
मुंबई: शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस (ShivSena 55th Foundation Day) के मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिवसैनिकों को फेसबुक लाइव के जरिए शनिवार को संबोधित किया. उद्धव ठाकरे अपने संबोधन में कई मुद्दों पर पार्टी के नेताओं के साथ बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा, "सत्ता जाने की वजह से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, उनको दवाई देने के लिए मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं. लेकिन जब उन्हें जरूरत होगी तब मै राजनीतिक दवा दूंगा".
उद्धव ठाकरे ने इसके साथ ही महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस का सीधे नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) द्वारा अकेले चुनाव लड़ने वाले वाले बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता अकेले के दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं. इस पर ठाकरे ने कहा कि तलवार उठाने की ताकत नहीं और खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. हालांकि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में यह भी कहा है कि उनकी पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने का अधिकार है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र की MVA सरकार में अंतरकलह? शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बयान के क्या हैं मायने
पार्टी अध्यक्ष ठाकरे ने अपने संबोधन में हिंदुत्व के मुद्दे पर भी बात किया. उन्होंने कहा, हिंदुत्व किसी का पेटेंट नहीं है. शिवसेना और शिवसैनिकों के दिल में केवल हिंदुत्व की ही ज्योत जलती है. हमारे लिए पहले राष्ट्रवाद और फिर प्रादेशिक अस्मिता महत्वपूर्ण है. शिवसेना का हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है. इसलिए उन्हें कोई हिंदुत्व ना सीखाये.
ठाकरे ने अपने संबोधन के दौरान पश्चिम बंगाल के चुनाव में टीएमसी अध्यक्ष और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के प्रदर्शन का जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस बंगाल में क्रांति का महामंत्र वंदे मातरम दिया, उसने चुनाव में दम क्या होता है यह दिखा दिया. साथी बंगाल की जनता का भी ठाकरे ने धन्यवाद किया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल के लोगों ने बेखौफ होकर जो मतदान किया उसी का परिणाम है कि बंगाल में टीएमसी की अपने दम पर फिर एक बार फिर से सरकार बनाई.