महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन (Shiv Sena-BJP Alliance) में शिवसेना के ‘बड़े भाई’ (Big Brother) होने के दावे के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना से गठबंधन के लिए कोई उतावली नहीं है. वह जालना (Jalna) में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की एक दिवसीय बैठक के समापन भाषण में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना के साथ गठबंधन चाहती है लेकिन हम इसके लिए कोई उतावले नहीं हैं. हम हिंदुत्व (Hindutva) के संरक्षक के तौर पर गठबंधन और भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ मजबूत ताकत चाहते हैं. राज्य में बीजेपी के कई मंत्रियों ने पहले कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन हिंदुत्व विरोधी ताकतों (Anti-Hindutva Forces) को रोकने के लिए आवश्यक है.
गौरतलब है कि शिवसेना आए दिन बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करती रहती है. संसद में शिवसेना के मुख्य सचेतक और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि उनकी पार्टी ‘‘महाराष्ट्र में बड़ा भाई है और ऐसा करती रहेगी.’’ राउत ने कहा था कि बीजेपी की ओर से शिवसेना के साथ किसी तरह का गठबंधन बनाने का प्रस्ताव नहीं है. हम ऐसी किसी पेशकश का इंतजार नहीं कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- मनोहर पर्रिकर के 'हाउ इज द जोश?' पर कांग्रेस का तंज, कहा- पहले होश में आने दो, फिर उन्हें पता चलेगा जोश कहां है
गठबंधन पर जावड़ेकर बोले- थोड़ा इंतजार कीजिए
शिवसेना के साथ गठबंधन के बारे में एक सवाल के जवाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शिवसेना एनडीए का हिस्सा है और सरकार में भी शामिल है. उन्होंने कहा कि हमने 2014 का लोकसभा चुनाव साथ में मिलकर लड़ा था. हम महाराष्ट्र में सरकार में सहयोगी हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी सरकार में हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ी थी. तब बीजेपी 26 सीटों पर और शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी थी. इस गठबंधन ने 48 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस साल (लोकसभा चुनाव 2019ः के बारे में थोड़ा इंतजार कीजिए.
भाषा इनपुट