बीजेपी की हार के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना का नया दाव, समय से पहले चुनाव कराने की मांग उठाई !

अब तक बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना (Shivsena) को उसके मुश्किल घड़ी में साथ देती आई है. लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में वह भी पीएम मोदी और दूसरे नेताओं पर तंज कस रही है, वहीं ऐसा कहा जा रहा है पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को देखते शिवसेना चाहती है कि महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव समय से पहले हो. शिवसेना का मानना है कि इसका फायदा शिवसेना को हो सकता हैं.

पीएम मोदी व उद्धव ठाकरे (Photo Credits PTI)

मुंबई: देश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना में मिली करारी हार के बाद बीजेपी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. अब तक बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना  (Shivsena) को उसके मुश्किल घड़ी में साथ देती आई है. लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में वह भी पीएम मोदी और दूसरे नेताओं पर तंज कस रही है, वहीं ऐसा कहा जा रहा है पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को देखते शिवसेना चाहती है कि महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव समय से पहले हो. शिवसेना का मानना है कि इसका फायदा शिवसेना को हो सकता हैं.

सूत्रों की माने तो शिवसेना के नेताओं का कहना है कि वे चाहतें है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में होने वाला है. ऐसे में यदि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होता है तो इसका फायदा शिवसेना को होगा. राजनीति के जानकरों का मानना है कि दोनों पार्टियों के बीच पहले गठबंधन की संभावना थी मगर 5 राज्यों के नतीजों के बाद शिवसेना और आक्रामक होगी और शायद गठबंधन भी नहीं करेगी. यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा-बीजेपी को हराने के लिए ‘निडर मतदाताओं’ को सलाम किया

बता दें कि देश में जहां अगले साल 2019 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. वहीं चुनाव के 6 महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में शिवसेना को लग रहा है जिस तरह से तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव को समय से पहले चुनाव कराकर फायदा हुआ ठीक उसी तरह से शिवसेना को भी हो सकता है.

Share Now

\