Jokes On PM! देश में ऐसा कानून नहीं, जिसमें कोई प्रधानमंत्री पर चुटकुले नहीं कर सकता: शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 23 फरवरी: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के अनुसार पास ऐसा कोई कानून नहीं जिसमें कोई पीएम पर चुटकुले नहीं कर सकता, या इसके अपराध में उसे गिरफ्तार किया जाए.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतार कर गिऱफ्तार किए जाने का विरोध जताते हुए सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को कहा, यह चौकाने वाला है, किसी को एक मजाक के लिए आप जेल में नहीं डाल सकते हैं. हमारे पास ऐसा कोई कानून नहीं जिसमें आप पीएम पर चुटकुले नहीं कर सकते हैं, ऐसे में असम पुलिस द्वारा यह करना अपमानजनक है. मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करता हूं कि पवन खेड़ा को तुरंत बेल मिल गई. Tiger Zinda Hai: 'टाइगर जिंदा है', पवन खेड़ा की रिहाई पर बोले जयराम रमेश, SC को दिया धन्यवाद

वहीं पवन खेड़ा ने कहा, बिना एफआईआर कॉपी, नोटिस दिए गैर कानूनी तरीके से मुझे गिरफ्तार किया गया. न्याय प्रणाली पर मेरी आस्था है जिसकी वजह से आज मेरी स्वतंत्रता की रक्षा हुई. संवैधानिक मुल्यों को बचाने का संघर्ष राहुल गांधी जिस निडरता से कर रहे हैं,उसमें मैं एड़ी-चोटी का जोर लगाउंगा.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, यह देश पीएम मोदी के तानाशाह रवैया का साक्षी बन रहा है. पवन खेड़ा की गिऱफ्तारी निंदनीय है. यात्री को प्लेन से उतारने के लिए डीजीसीए के नियम हैं. अगर उन्होंने कुछ गलत किया था तो वह उनको सुरक्षा जांच के दौरान भी गिऱफ्तार कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के मामले में असम पुलिस ने पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतार कर गिरफ्तार किया था. हालांकि कुछ ही घंटों में उनको सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. फिलहाल मंगलवार तक खेड़ा को गिरफ्तारी से राहत रहेगी. आगे पवन खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए कोर्ट में अर्जी देनी होगी.