लोकसभा चुनाव 2019: नितिन गडकरी के लिए चिंतित हूं, क्योंकि उन्हें पीएम मोदी के संभावित विकल्प के रूप में किया जा रहा है पेश- शरद पवार

शरद पवार ने कहा की वे गडकरी के लिए चिंतित हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) के संभावित विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है.

शरद पवार व नितिन गडकरी (Image Credits: File/PTI)

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) शनिवार को महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी (Nitin Gadkari) के बारे में एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे गडकरी के लिए चिंतित हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संभावित विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है.

वहीं शरद पवार ने आगे कहा कि ‘‘गडकरी मेरे दोस्त हैं. हम लोगों ने साथ काम किया है. उनका नाम (मोदी के विकल्प के रूप में) पेश किया जा रहा है और यही कारण है कि मैं उनके लिए चिंतित हूं.’’हालांकि वहां पर मौजूद मीडिया ने शरद पवार से इसके बारे में और सवाल करना चाह. लेकिन उन्होंने मीडिया के और सवालों का जवाब ना देते हुए टाल गए. यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- बीजेपी में सिर्फ एक ही दमदार नेता

बता दें कि नितिन गडकरी कई बारअपने बयानों की वजह से बीजेपी नेताओं के लिए ही चिंता का सबब बन चुके हैं. हांलाकि हर बार गडकरी अपने बयानों को गलत तरीके से पेश करने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ देते हैं. लेकिन उनके बयानों पर विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमला करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नितिन गडकरी को उनके बयानों के लिए सहासी बताया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि गडकरी जी, आपकी सराहना करता हूं. आप बीजेपी में इकलौते हैं जिनमें कुछ भी बोलने की साहस है. हालांकि राहुल के उस तारीफ पर गडकरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

Share Now

\