Close
Search

2019 के नतीजे 2004 की तरह ही होंगे, कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: शरद पवार

राफेल के मुद्दे पर शरद पवार ने कहा कि राफेल विमान देश के लिए जरुरी है. हालांकि, उन्होंने राफेल की कीमत बढ़ने को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस डील पर भी जेपीसी जांच होने चाहिए.

Close
Search

2019 के नतीजे 2004 की तरह ही होंगे, कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: शरद पवार

राफेल के मुद्दे पर शरद पवार ने कहा कि राफेल विमान देश के लिए जरुरी है. हालांकि, उन्होंने राफेल की कीमत बढ़ने को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस डील पर भी जेपीसी जांच होने चाहिए.

राजनीति Abdul Kadir|
2019 के नतीजे 2004 की तरह ही होंगे, कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Photo: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने न्यूज़ चैनल के आज तक कार्यक्रम में कहा कि 2019 के बाद देश को नया पीएम मिलेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अगले आम चुनावों के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा 2019 में गैर बीजेपी दलों को एक मंच पर लाने के लिए कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को हराने के लिए क्षेत्रीय दलों से गठबंधन बनाना चाहिए. पवार ने कहा, 'यूपी में एसपी-बीएसपी का साथ आना जरूरी है, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने ममता बनर्जी को मेन पार्टी की मान्यता देनी चाहिए.'

शरद पवार ने कहा की जमाना गठबंधन की सरकार का है. बीजेपी की खिलाफत करने वाले दलों को एक साथ आना चाहिए. चुनावों के नतीजे आने के बाद सभी दलों के नेता बैठकर अपना नेता चुनेंगे.

मनमोहन सिंह का दिया उदाहरण:

प्रधानमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर उन्होंने कहा कि 14 साल पहले 2004 में कोई नहीं जानता था कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे. मगर वो 10 साल तक पीएम रहे. ठीक उसी तरह 2019 में भी कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.

यह भी पढ़े: सबरीमाला विवाद पर बोलीं स्मृति ईरानी- क्या लड़कियां दोस्त के घर खून से सना सैनिटरी नैपकिन लेकर जाती है?

राफेल की देश को जरुरत:

राफेल के मुद्दे पर शरद पवार ने कहा कि राफेल विमान देश के लिए जरुरी है. हालांकि, उन्होंने राफेल की कीमत बढ़ने को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस डील पर भी जेपीसी जांच होने चाहिए. पवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति पर मार्केटिंग का दबाव है और उनकी मजबूरी अपने देश के प्रोडक्ट को बेचने की है. इसलिए उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel