श्रीनगर: कश्मीर में अलगाववादियों के हड़ताल से आम जनजीवन प्रभावित, दुकानें और शैक्षिक संस्थान बंद
कश्मीर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण और हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की कार्रवाई को लेकर अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान से बृहस्पतिवार को आम जीवन प्रभावित हुआ...
श्रीनगर: कश्मीर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण और हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की कार्रवाई को लेकर अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान से बृहस्पतिवार को आम जीवन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और शैक्षिक संस्थान बंद रहे. सरकारी एवं निजी स्कूलों में उपस्थिति कम देखी गई.
घाटी के अधिकांश इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सड़क से नदारद रहे पर कुछ निजी वाहनों की आवाजाही अवश्य देखी गई. बारामूला लोकसभा सीट पर नौ प्रत्याशी हैं और करीब 13 लाख मतदाता इनके राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मोहन भागवत ने नोटा का किया विरोध, कहा- मतदान हमारा कर्तव्य, सभी करें मतदान
अलगाववादी संगठनों के एक समूह ने बंद का आह्वान किया है. इस समूह के अनुसार यह हड़ताल सप्ताह में दो दिन नागरिकों के लिए कश्मीर के मुख्य राजमार्ग को बंद करने और केंद्रीय कारागार श्रीनगर में कैदियों पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा कथित हमले के विरोध में आयोजित की गई है.