नई दिल्ली : अयोध्या (Ayodhya) जमीन विवाद मामले में चौथे दिन की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील राजीव धवन (Rajeev Dhavan) ने मामले पर दैनिक सुनवाई को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. मुस्लिम पक्षकार का प्रतिनिधित्व कर रहे धवन ने कहा कि यदि शीर्ष अदालत सप्ताह में सभी पांच कार्य दिवसों पर सुनवाई करती है तो मामले को लेकर तर्को को तैयार करना मुश्किल होगा.
उन्होंने कहा, "यह पहली अपील की शुरुआत है, हमें तर्को की तैयारी के लिए समय नहीं मिलता है." उन्होंने सुनवाई के लिए तैयार की गई कार्यप्रणाली को 'अमानवीय' और 'व्यावहारिक रूप से असंभव' करार दिया और कहा, "इस तरह से आगे नहीं जाया जा सकता है."
यह भी पढ़ें : अयोध्या जमीन विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े से जमीन पर कब्जे के कागजी सबूत मांगे
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने धवन को आश्वासन दिया कि शीर्ष अदालत उनकी शिकायतों पर गौर करेगी और जल्द से जल्द उन्हें इस संबंध पर जानकारी देगी.