उत्तर मुंबई लोकसभा सीट: उर्मिला के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आपस में भिड़े, अभिनेत्री ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत, देखें VIDEO

उर्मिला मातोंडकर बोरिवली स्टेशन पर चुनाव प्रचार कर रही थी. उसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी वहां प्रचार कर रहे थे. बीजेपी कार्यकर्ता ने मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे तो कांग्रेस की तरफ से चौकीदार चोर है के नारे लगाए जा रहे थे. कांग्रेस के नारे से गुस्साकर बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए.

कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर (Photo Credits- Instagram/Twitter)

उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) की रैली में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. मुंबई के बोरिवली में उर्मिला मातोंडकर के प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. दरअसल, उर्मिला मातोंडकर बोरिवली (Borivali) स्टेशन पर चुनाव प्रचार कर रही थी. उसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी वहां प्रचार कर रहे थे. बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे तो कांग्रेस की तरफ से चौकीदार चोर है के नारे लगाए जा रहे थे. कांग्रेस के नारे से गुस्साकर बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस मारपीट के बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बीजेपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर लिखा 'बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन और शत्रुतापूर्ण व्यवहार पर हैरान हूं... मुझे अपनी सुरक्षा के लिए और अपनी महिला समर्थकों की गरिमा बचाने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए विवश किया गया.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत, लगाया हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही उर्मिला जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. उत्तर मुंबई सीट से बीजेपी ने सिटिंग सांसद गोपाल शेट्टी को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अपने 2014 के प्रत्याशी संजय निरुपम की जगह उर्मिला मातोंडकर को मौका दिया है.

Share Now

\