उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) की रैली में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. मुंबई के बोरिवली में उर्मिला मातोंडकर के प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. दरअसल, उर्मिला मातोंडकर बोरिवली (Borivali) स्टेशन पर चुनाव प्रचार कर रही थी. उसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी वहां प्रचार कर रहे थे. बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे तो कांग्रेस की तरफ से चौकीदार चोर है के नारे लगाए जा रहे थे. कांग्रेस के नारे से गुस्साकर बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस मारपीट के बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बीजेपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर लिखा 'बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन और शत्रुतापूर्ण व्यवहार पर हैरान हूं... मुझे अपनी सुरक्षा के लिए और अपनी महिला समर्थकों की गरिमा बचाने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए विवश किया गया.
#WATCH Scuffle broke out between Congress workers & BJP supporters during Congress candidate from Mumbai North, Urmila Matondkar's election campaign at Borivali. #Maharashtra. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/0CD5bhD2Ly
— ANI (@ANI) April 15, 2019
Shocked at the blatant violation of code of conduct and hostile acts by BJP workers.. I was constrained to lodge police complaint for my own safety and to save the dignity of my female supporters.. #AapliMumbaichiMulagi pic.twitter.com/gqPL4DZGOH
— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila) April 15, 2019
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही उर्मिला जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. उत्तर मुंबई सीट से बीजेपी ने सिटिंग सांसद गोपाल शेट्टी को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अपने 2014 के प्रत्याशी संजय निरुपम की जगह उर्मिला मातोंडकर को मौका दिया है.